Advertisement
एनयूएलएम प्रशिक्षण में गड़बड़ी उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश
धनबाद: एनयूएलएम प्रशिक्षण में गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. यह टिप्पणी प्रशिक्षु आइएएस माधुरी मिश्रा ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है. नगर आयुक्त को दी गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि जो कागजात उपलब्ध कराये गये हैं, वे आधे-अधूरे हैं. वीडियो फुटेज व बॉयोमैट्रिक हाजिरी […]
धनबाद: एनयूएलएम प्रशिक्षण में गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. यह टिप्पणी प्रशिक्षु आइएएस माधुरी मिश्रा ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है. नगर आयुक्त को दी गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि जो कागजात उपलब्ध कराये गये हैं, वे आधे-अधूरे हैं. वीडियो फुटेज व बॉयोमैट्रिक हाजिरी में भी स्पष्ट नहीं है. कुछ बच्चों से दूरभाष पर बातचीत की गयी, उनके जवाब भी संतोषजनक नहीं हैं. उच्च स्तरीय जांच में कई और मामले सामने आ सकते हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को नगर आयुक्त ने अलग से टीम गठित की. टीम में अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी व एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर शामिल हैं. आठ दिसंबर तक जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला : वर्ष 2015-16 में एनयूएलएम के तहत 6110 छात्रों को कंप्यूटर, ब्यूटीशियन आदि प्रोफेशनल कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया. नौ कंपनियों को प्रशिक्षण का टेंडर मिला. एक बच्चे के प्रशिक्षण पर सरकार 15 हजार रुपये खर्च करती है. कुल 9 करोड़ 16 लाख 50 हजार का बजट है. पिछले दिनों ट्रेनिंग खत्म हो गयी. इसमें गड़बड़ी की शिकायत पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने जांच का आदेश दिया था. प्रशिक्षु आइएएस माधुरी मिश्रा को जांच का नोडल पदाधिकारी बनाया गया. दो दिन पहले माधुरी मिश्रा ने रिपोर्ट सौंप दी.
क्या है प्रावधान : छात्रों की हर दिन की बॉयोमैट्रिक हाजिरी व सीसीटीवी फुटेज चाहिए. रोज निगम मुख्यालय को रिपोर्ट देनी है. हालांकि प्रशिक्षण के दौरान कुछ प्रशिक्षण केंद्रों में मेयर की कोषांग टीम ने जांच में गड़बड़ी पकड़ी थी. यह मामला काफी चर्चा में भी था.
निम्न कंपनियों को मिला था टेंडर
: एसएन सिन्हा बिजनेस इंस्टीच्यूट, वेंचर स्कील प्रा. लि., आइसीए, संत रविदास, पुरुषार्थ, वीएलसीसी, श्रीराम होरिपन, ओरियन एडुटेक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement