धनबाद: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ व नौ मार्च को रांची में होगी. राष्ट्रीय स्तर के लगभग तीन सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे.
यह जानकारी महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री डॉ केदार प्रसाद बरनवाल ने दी. बताया कि बैठक में वैश्य समुदाय की भागीदारी पर विचार विमर्श होगा.
पूरे राष्ट्र में वैश्य समुदाय की आबादी कुल आबादी का 30 प्रतिशत है. बैठक में राजनीतिक-सामाजिक उत्थान पर भी मंथन होगा. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गिरिश कुमार संघी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील कुमार शास्त्री, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर आदि भाग लेंगे.