धनबाद : नगर निगम की ओर से शनिवार को बीपीएल परिवारों के बीच 23 इ-रिक्शा बांटी गयी. कार्यक्रम में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सीइओ मनोज कुमार मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि रिक्शा चालक गरीब योजना के तहत इ-रिक्शा बांटी गयी. इसके लिए 80 प्रतिशत अनुदान सरकार दे रही है.
बैटरी से चलने वाली इस रिक्शा में एक साथ चार से छह लोग बैठ सकते हैं. एक रिक्शा की कीमत एक लाख तीस हजार रुपये बतायी जाती है. मेयर ने चालकों को टी-शर्ट, टोपी, जूता, पोनी का बोतल व बैग भी दिया. शनिवार को कुल 25 इ-रिक्शा बंटनी थी, लेकिन 23 ही बंटी. रविवार को दो इ-रिक्शा आने के बाद लाभुक को दी जायेगी.