धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे की खोज में शुक्रवार की रात सरायढेला पुलिस ने फिर रघुकुल स्थित आवास में छापामारी की. रघुकुल में 14 दिनों के अंदर यह दूसरी छापामारी है. दोनों फरार हैं. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका के नेतृत्व में पुलिस ने आधे घंटे तक तक रघुकुल की तलाशी ली. दोनों भाई घर में नहीं मिले. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. पुलिस तलाशी के दौरान अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू घर में मौजूद थे. अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई घर में नहीं है.
पुलिस सद्भाव आउटसोर्सिंग में बमबारी व गोलीकांड धनसार थाना कांड संख्या 141-2016 में नीरज व छोटे को खोज रही है. मामले में दोनों भाई के खिलाफ वारंट निर्गत है. मामले में विश्वजीत सिंह, शंकर विश्वास व मिथिलेश सिंह जेल में है. पुलिस ने 11 नवंबर को सिटी एसपी के नेतृत्व में नीरज व एकलव्य की खोज में छापामारी की थी. धनसार थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता अशोक डालमिया ने कोर्ट में दोनों भाइयों के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट वापस कर इश्तेहार जारी करने की अरजी दी थी. अब पुलिस शनिवार को कोर्ट में नीरज व एकलव्य समेत अन्य के खिलाफ इश्तहार जारी करने की अरजी फिर से देगी.
इंडिगो-हाइवा में टक्कर चार रेलकर्मी मरे
बलियापुर. बलियापुर-सिंदरी रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास शुक्रवार की रात नौ बजे इंडिगो व हाइवा की टक्कर में घटनास्थल पर तीन रेलकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां देर रात मौत हो जाने की सूचना है.
कैसे हुई दुर्घटना : तेतुलमारी निवासी रेलवे के गार्ड कृष्णा प्रसाद (30) अपने साथी-धर्मेंद्र कुमार व डी घोष के साथ पाथरडीह से ड्यूटी पर प्रधानखंता जा रहे थे. इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास हाइवा ने कार को टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर के कारण सभी कार में दब कर रह गये. तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि चालक राहुल कुमार (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. बलियापुर पुलिस ने घायल को सीएचससी में इलाज के लिए भरती किया, जहां देर रात मर जाने की सूचना है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गये. खबर पाकर पुलिस के अलावा काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और मृतक तथा घायल को कार से बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद हाइवा का चालक व खलासी फरार हो गये.