धनबाद: ड्राइविंग लाइसेस के लिए अब लोगों को ऑन लाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए डीटीओ ऑफिस में सारथी-4 साफ्टवेयर काम करेगा. नया साफ्टवेयर सोमवार या मंगलवार से काम करने लगेगा. इससे लाइसेंस बनवा कर आवेदकों से पैसा एेंठने वाले बिचौलियों की अब नहीं चलेगी. आवेदक को जरूरी पैसे ही देने हैं.
कैसे करना होगा आवेदन : झारखंड परिवहन विभाग की बेवसाइट (परिवहन.जीओभी. इन-सारथी) पर जाकर ऑन लाइन फार्म अपलोड करना होगा. फार्म ऑन लाइन भर कर अपना डॉक्यूमेंट यथा आधार कार्ड, जन्म तिथि व पहचान से संबंधित प्रमाण के साथ फार्म भर सबमिट करना होगा. इसके बाद एक प्राप्ति रसीद का प्रिंट निकालना होगा.
रसीद लेकर डीटीओ ऑफिस अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ आना है. ऑफिस में मूल प्रमाण पत्र मिलान किया जायेगा. उसके बाद वहां अंगूठा इंप्रेशन लेकर फोटो खिंचवाया जायेगा, फिर फीस कटेगी. एक माह बाद या छह माह से पहले फिर स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा. नये सिस्टम से अब देश में एक व्यक्ति एक ही डीएल बनवा सकेंगे. सारथी-4 सॉफ्टवेयर ऑल इंडिया नेटवर्क दिल्ली सरवर से जुड़ा रहेगा.
स्मार्ट कार्ड का काम अब रोजमाटा के जिम्मे : डीटीओ ऑफिस में स्मार्ट कार्ड समेत कंप्यूटर के सभी काम रोजमाटा कंपनी करेगी. दिसंबर से यह कंपनी काम शुरू करेगी. पहले अमिटी नामक कंपनी के जिम्मे यह काम था. रोजमाटा का शुल्क पूर्व की कंपनी से कम है. कंपनी डीटीओ ऑफिस का आधुनीकीकरण कर रही है. काउंटर पर स्टील ग्रिल के साथ लाइन के लिए बैरियर लगाया जा रहा है. डीटीओ, एमवीआइ, कंप्यूटर कक्ष का भी मोडिफिकेशन हो रहा है. 20 कंप्यूटर का लेटेस्ट वर्जन लाया गया है. प्रिंटर, जेनेटेरट भी लगाया गया है. सभी कमरे व बाहरी हिस्से तथा काउंटर पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.