बस्ताकोला : पीबी एरिया क्षेत्र की बोर्रागढ़ कोलियरी कार्यालय में सोमवार को जमसं कुंती गुट के समर्थकों ने 170 कर्मियों के स्थानांतरण के विरोध में कोलियरी पीओ जेपी पांडेय का घेराव किया. कर्मियों का आरोप था कि स्थानांतरण किये गये कर्मियों में कई कर्मी शारीरिक रूप से अक्षम है. कई अंडरग्राउंड कर्मियों को सरफेस ड्यूटी व कई सरफेस कर्मियों को अन्यत्र कोलियरियों में अंडरग्राउंड ड्यूटी में शामिल किया गया है.
पीओ जेपी पांडेय ने कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए उनसे लिखित आवेदन लेकर कार्यालय में जमा करने की बात कही. मौके पर संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, खुशी लाल शर्मा, विवेक सिंह, रामजतन भुइयां, घनश्याम महतो, भरत सिंह, जितेंद्र कुमार आदि थे.
जमसं कुंती गुट ने किया 170 कर्मियों के स्थानांतरण का विरोध