11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीएमएस में साथ-साथ व कांग्रेस में राहें जुदा-जुदा

धनबाद : इंटक-आरसीएमएस की राजनीति में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक भले साथ-साथ हैं, लेकिन कांग्रेस की राजनीति में दोनों की राहें जुदा-जुदा है. हाल के कुछ माह से जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मन्नान मल्लिक की उपस्थिति घटी है. वह हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास […]

धनबाद : इंटक-आरसीएमएस की राजनीति में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक भले साथ-साथ हैं, लेकिन कांग्रेस की राजनीति में दोनों की राहें जुदा-जुदा है. हाल के कुछ माह से जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मन्नान मल्लिक की उपस्थिति घटी है. वह हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास के समीप कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. जयंती व पुण्यतिथि के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भाग नहीं ले रहे हैं.

मो मन्नान मल्लिक झारखंड इंटक में उपाध्यक्ष, आरसीएमएस में कार्यकारी अध्यक्ष व असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह भी इंटक उपाध्यक्ष व आरसीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राजेंद्र सिंह की नेतृत्व वाली इंटक व आरसीएमएस में दोनों नेता केंद्रीय पदााधिकारी हैं. मजदूर संगठन में साथ-साथ राजनीति करते हैं. कांगेस की राजनीति में छत्तीस का रिश्ता चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस की राजीनित में भी मन्नान अभी प्रदेश अध्यक्ष विरोधी गुट के साथ हैं. मन्नान के बेटे व मन्नान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जगह नहीं मिली है. जिला कांग्रेस की राजनीति से भी मन्नान समर्थक कटे हुए हैं. विधानसभा चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष पर मन्नान के साथ भितरघात का आरोप लगाते हुए जिला कमेटी से मन्नान समर्थक पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दे दिया था. वैसे अभी जिला कमेटी भंग है. नवंबर माह में ही जिला अध्यक्ष अपनी नयी कमेटी की घोषणा करने वाले हैं.

विस घेराव कार्यक्रम में नहीं लिया भाग : प्रदेश कांग्रेस की ओर से 17 नवंबर को विधानसभा घेराव में मन्नान व उनके समर्थकों के भाग नहीं लिया. जिला अध्यक्ष समेत अन्य कई नेता अपने समर्थकों के साथ बढ़-चढ़कर घेराव में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य भर के जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सीनीयर लीडरों से घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के साथ भागीदारी की अपील फोन से की थी. मन्नान को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कोई फोन नहीं आया था. हाल में बिरसा जयंती, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मन्नान ने हाउसिंग कॉलोनी में ही मनायी थी. इंदिरा गांधी की जयंती भी मन्नान समर्थकों की ओर से शनिवार को हाउसिंग कॉलोनी में अलग मनायी जा रही है. जिला कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम अलग है.

समानांतर कार्यक्रम से मुझे कोई तकलीफ नहीं : ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह

प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद प्रसाद सिंह का कहना है कि कांग्रेस बड़ी और लोकतांत्रिक पार्टी है. पार्टी में प्रदेश व जिला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ही मुख्य कार्यक्रम होता है. अगर कोई समानांतर कार्यक्रम आयोजन करता है तो उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. लेकिन एेसी परिपाटी ठीक नहीं है. प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए.

कोई मतभेद नहीं : मन्नान

इस संबंध में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक का कहना है कि कार्यक्रम कई जगह होता है तो उससे कहां कोई गलती नहीं है. वह खुद जिला अध्यक्ष थे. कई जगह करते रहे हैं. अगर कहीं कार्यक्रम होता है जिला अध्यक्ष भी आ जायें. कार्यक्रम कर जिला अध्यक्ष और कांग्रेस को ही मजबूत करते हैं. जिला अध्यक्ष को लेकर कोई मतभेद नहीं है. हम दोनों दोस्त भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें