13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया की भूमिका अहम : उपायुक्त

धनबाद : बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बेटियां हर वह कार्य कर रही हैं, जो एक बेटा करता है. कई मामलों में बेटियां बेटों से आगे हैं. धनबाद में लिंगानुपात में कमी को पाटने के लिए सभी को आगे आना होगा. इसमें मीडिया की भूमिका अहम है. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे […]

धनबाद : बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बेटियां हर वह कार्य कर रही हैं, जो एक बेटा करता है. कई मामलों में बेटियां बेटों से आगे हैं. धनबाद में लिंगानुपात में कमी को पाटने के लिए सभी को आगे आना होगा. इसमें मीडिया की भूमिका अहम है. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने समाहरणालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित सेमिनार में कही. संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने किया. सेमिनार में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए. उपायुक्त ने कहा कि बेटियों से संबंधित प्रेरक खबरें, नयी दिशा व दशा देने वाली खबरें बने. समाज को प्रेरित करने के लिए खबरें आने से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और गति मिलेगी.

इसमें डॉक्टर समुदाय, मीडिया व राजनीतिज्ञों भी सहयोग लिया जा रहा है. पीसीपीएनडीटी एक्ट को कड़ाई से पालन किया जायेगा. भ्रूण जांच करने वाले केंद्र बख्शे नहीं जायेंगे. डीडीसी गणेश कुमार ने कहा कि बुढ़ापे में बेटों की जगह मां-बाप का ख्याल बेटियां ही रखती है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में सभी की भागीदारी जरूरी है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

जिला स्तर पर बन रही टीम : स्वच्छता को लेकर जिला स्तर पर टीम बन रही है. इसमें पदाधिकारी, मीडिया परसन, राजनितिज्ञ, डॉक्टर व समाज के अन्य बुद्धिजीवी रहेंगे. लाइन होटल, पेट्रोल पंप, वैसे जगह जहां मजदूर काम करते हैं, वहां शौचालय जरूरी है. निमानुसार पेट्रोल पंप पर आम लोगों के लिए शौचालय होना जरूरी है. टीम इन जगहों का मुआयना करेगी. शौचालय लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
प्रेस क्लब के लिए डीपीआर भवन प्रमंडल को मिला : धनबाद में प्रेस क्लब के लिए नया भवन बनेगा. उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए फाइल मुख्यालय भेजी गयी थी. डीपीआर का काम भवन प्रमंडल विभाग को मिला है. डीपीआर बनाकर इसे मुख्यालय को सौंपा जायेगा. इसके लिए जमीन पहले ही चिह्नित कर ली गयी है.
शहर में बनेंगे 25 करोड़ में जगह-जगह शौचालय
उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान से लोगों को जुड़ने की अपील की. कहा कि शहर में 25 करोड़ में जगह-जगह शौचालय बनाये जायेंगे. लगभग एक सौ शौचालय बनाये जायेंगे. इसक लिए नगर निगम काम कर रहा है. बीसीसीएल व रेलवे को भी सहयोग करने को कहा गया है. एनओसी को लेकर कोई बाधा नहीं आयेगी. जमीन संबंधित विवाद को खुद देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें