13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कुछ ही देर में और कई बैंक चार बजे हो गये बंद

धनबाद : शनिवार को भी बैंकों, एटीएम में भारी भीड़ लगी रही. दोपहर तक कई एटीएम में पैसे खत्म हो गये, वहीं शाम छह बजे की जगह कई बैंकों के शटर चार बजे ही गिर गये. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. जबकि रिजर्व बैंक ने शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम […]

धनबाद : शनिवार को भी बैंकों, एटीएम में भारी भीड़ लगी रही. दोपहर तक कई एटीएम में पैसे खत्म हो गये, वहीं शाम छह बजे की जगह कई बैंकों के शटर चार बजे ही गिर गये. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. जबकि रिजर्व बैंक ने शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बैंकिंग आवर तय किया था. शनिवार को एसबीआइ के 45 ब्रांच, एक्सीस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक सहित राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों को मिलाकर लगभग 450 करोड़ डिपॉजिट व 35 करोड़ रुपया एक्सचेंज हुआ.

एलडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि पटना से हेलिकॉप्टर से करेंसी बोकारो आयी है. धनबाद के लिए करेंसी रांची से लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बैंक पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न चार बजे तक खुले रहे. अब अपने नियत समय पर ही बैंक खुलेंगे. पूर्वाह्न 10 से अपराह्न चार बजे तक.

सभी एटीएम में नहीं नोट : एटीएम से दो हजार के नोट नहीं निकल रहे. केवल सौ-सौ के नोट निकल रहे हैं.

नयी करेंसी का साइज बदला हुआ होने के कारण एटीएम को फिर से सेट करना होगा. इसमें कुछ वक्त लग सकता है. एलडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 350 एटीएम है. इनमें अधिकांश एटीएम में कैश डाले गये. लेकिन सॉफ्टवेयर प्रोब्लम के कारण आधे एटीएम नहीं चले. देर शाम तक इसे दुरुस्त करने के लिए एक टीम काम कर रही है. श्री कुमार ने बताया कि ठीक करने का काम चल रहा है.

इधर, आइएसएम एसबीआइ ब्रांच के पास एटीएम के लिए लाइन में दो लोगों में आगे-पीछे को लेकर हल्की नोकझोंक हो गयी. लोगों ने बैंक की व्यवस्था को कोसा. एक ने कहा भइया एटीएम अब ऑल टाइम मुसीबत बन गयी है. दो घंटे में ही कैश खत्म हो गये. काफी देर लाइन में रहे, नंबर आया तो फिर कैश खत्म हो गया. इधर, शुक्रवार को बैंक प्रबंधन ने दावा किया था कि शनिवार को एटीएम में कैश को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन दोपहर होते-होते कई बैंकों की एटीएम खाली हो गये. जिले की कई एटीएम का शटर उठा ही नहीं. इनमें पुलिस लाइन, मनइटांड़, रानीबांध, सीएमआरआइ, एसपी ऑफिस की एटीएम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें