Advertisement
400 करोड़ डिपोजिट व 30 करोड़ एक्सचेंज
धनबाद: एसबीआइ बैंक मोड़ व हीरापुर शाखा में लंबी लाइन लगी थी. शुक्रवार को बैंकों की स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ बैंकों में दोपहर के बाद कैश पहुंचा तो कुछ में शाम ढलते ही कैश खत्म हो गया. सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिना कैश ही लौटना पड़ा. ऐसे लोग आक्रोशित थे. कुछ जगह नोक-झोंक भी हुई. […]
धनबाद: एसबीआइ बैंक मोड़ व हीरापुर शाखा में लंबी लाइन लगी थी. शुक्रवार को बैंकों की स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ बैंकों में दोपहर के बाद कैश पहुंचा तो कुछ में शाम ढलते ही कैश खत्म हो गया. सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिना कैश ही लौटना पड़ा. ऐसे लोग आक्रोशित थे. कुछ जगह नोक-झोंक भी हुई. एटीएम की स्थिति ठीक नहीं थी. शहर के प्रमुख जगहों पर एक-दो एटीएम खुली थीं, लेकिन घंटा दो घंटा में ही कैश खत्म हो गया. शुक्रवार को एसबीआइ की 45 ब्रांचों में लगभग 90 करोड़ जमा व साढ़े पांच करोड़ एक्सचेंज हुआ.
एक्सिस बैंक (बैंक मोड़) शाखा में पांच करोड़ डिपॉजिट व 20 लाख एक्सचेंज हुआ. बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक सहित राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों को मिलाकर पुराने हजार व पांच सौ के लगभग 400 करोड़ डिपॉजिट व 30 करोड़ रुपया एक्सचेंज हुआ. उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि उपभोक्ता परेशान न हों. शनिवार को हेलीकॉप्टर से नोट आयेगा. बैंक की चेस्ट में करेंसी की कमी को देखते हुए हेलीकॉप्टर से नोट मंगाया जा रहा है. कहा कि पांच सौ व हजार के पुराने नोट को बैंक में जमा करें. बैंकों में पर्याप्त पैसा है. आवश्यकता होने पर ही बैंक से पैसा निकालें.
शनिवार व रविवार को भी खुलेंगे बैंक : शनिवार व रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. एलडीएम सुबोध कुमार के मुताबिक, आरबीआइ के निर्देश पर शनिवार व रविवार को बैंक खोला जा रहा है. उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए सुबह दस से शाम चार बजे तक बैंक खुलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement