मेमको मोड़ के समीप उनकी वाहन अनियंत्रित हो गयी और सामने से जा रहे साइकिल सवार को जोरदार धक्का मारते हुए रोड किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. घटना में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना से आक्राेशित लोगों ने व्यवसायी विकास अग्रवाल एवं वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. घायल गार्ड को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया़ मौके पर पुलिस पहुंच कर वाहन मालिक व चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया़ लोगों का कहना है कि व्यवसायी नशे में धुत होकर वाहन चला रहे थे, जबकि उनका चालक कृष्णा मोदी वाहन के पिछली सीट पर बैठा हुआ था. पुलिस श्री अग्रवाल को मेडिकल जांच के लिए धनबाद ले गयी.