13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन 16 को : आइएमए

धनबाद. केंद्र सरकार 1934 में बने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को खत्म कर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) बना रही है. एमसीआइ में चेयरमैन, अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि सभी डॉक्टर ही होते हैं, इसे भी सरकार खत्म कर यहां राजनीतिक दलों के नेताओं को जोड़ना चाह रही है. इससे काउंसिल को राजनीतिक बना दिया जायेगा. इसका […]

धनबाद. केंद्र सरकार 1934 में बने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को खत्म कर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) बना रही है. एमसीआइ में चेयरमैन, अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि सभी डॉक्टर ही होते हैं, इसे भी सरकार खत्म कर यहां राजनीतिक दलों के नेताओं को जोड़ना चाह रही है. इससे काउंसिल को राजनीतिक बना दिया जायेगा.

इसका विरोध तथा अन्य छह मांगों को लेकर आइएमए पूरे देश में 16 नवंबर को प्रदर्शन करेगा. उक्त बातें रेड क्राॅस सोसाइटी भवन में प्रेस वार्ता में आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कही. उनके साथ आइएमए के जिला सचिव डॉ सुशील कुमार व डॉ मेजर चंदन भी थे.

16 को क्या-क्या : दोपहर 12 बजे से दो बजे तक डाॅक्टर शहर में जुलूस निकाल कर विरोध करेंगे. सरकार के नाम स्थानीय जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस दौरान दो घंटे तक चिकित्सकीय सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में चिकित्सक इमरजेंसी सेवा ही दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें