Advertisement
”स्टेशनों पर जारी होंगे रेलवे के रिपोर्ट कार्ड”
रेलवे बोर्ड के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के डायरेक्टर वेद प्रकाश धनबाद में कहा- ट्वीटर पर सहायता मांगने वालों की करें मदद धनबाद : भारतीय रेल लगातार विकास का काम कर रही है. आम यात्रियों की सुविधा, माल ढुलाई व अन्य कई तरह की सुविधा बहाल कर रही है. अब इन सभी का रिपोर्ट कार्ड रेलवे […]
रेलवे बोर्ड के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के डायरेक्टर वेद प्रकाश धनबाद में
कहा- ट्वीटर पर सहायता मांगने वालों की करें मदद
धनबाद : भारतीय रेल लगातार विकास का काम कर रही है. आम यात्रियों की सुविधा, माल ढुलाई व अन्य कई तरह की सुविधा बहाल कर रही है. अब इन सभी का रिपोर्ट कार्ड रेलवे स्टेशन पर जारी किया जायेगा. जिसमें काम की राशि से लेकर उसके पूरा होने तक का समय दिया जायेगा.
इससे यात्रियों को यह पता चलेगा कि आपके डिवीजन या जोन में कौन सा काम चल रहा है और उसमें क्या लागत है व कब तक पूरा होगा. रिपोर्ट कार्ड को देश भर के ए वन, ए, बी, सी व डी ग्रेड के दो हजार स्टेशनों पर लगाया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को डीआरएम कार्यालय में रेलवे बोर्ड दिल्ली से आये इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी डायरेक्टर वेद प्रकाश ने दी.
पीआरओ के साथ की बैठक : वेद प्रकाश ने धनबाद, आसनसोल व आंद्रा रेल मंडल के पीआरओ के साथ बैठक की, इस दौरान आम जन तक अपनी बात पहुंचाने पर जोर दिया. वहीं रेलवे बोर्ड व उनके मंडल के ट्वीटर की जानकारी और उसमें आने वाली समस्याओं को पूछा. आदेश दिया कि आम लोगों तक अपनी बात पहुंचायें और ट्वीटर पर यदि किसी तरह की सहायता मांगी जाती है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करें.
धनबाद पीआरओ संजय कुमार प्रसाद, आसनसोल पीआरओ विश्वनाथ मुर्मु व आद्रा मंडल के पीआर इंस्पेक्टर मौजूद थे. रांची रेल मंडल को भी बुलाया गया था, लेकिन वहां से कोई नहीं आया.
विभाग को बतायें अपने काम : डायरेक्टर ने बताया कि प्रत्येक तीन से छह माह के अंदर सभी जोन के सीपीआरओ व मंडल के पीआरओ के साथ बैठक की जा रही है. अब एक ऐसा सिस्टम जारी किया जा रहा है, जिससे डिवीजन के सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के दो काम बतायेंगे, जो जनता तक पहुंचाया जायेगा.
गंदगी व लेट लतीफी की ज्यादा शिकायत : बताया देश भर के सभी रेल मंडल व क्षेत्र से ट्वीट किया जा रहा है. ट्वीटर पर सबसे ज्यादा शिकायत गंदगी और ट्रेन के लेट लतीफी की आती है. जिस पर रेलवे तुरंत कार्रवाई कर सुविधा बहाल कर रही है. वहीं ट्वीटर पर 11 मिनट से लेकर 30 मिनट के अंदर जवाब दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री करेंगे विकास पर मंथन : उन्होंने बताया कि अब तक पूरे देश में ऐसा मंथन नहीं हुआ होगा.17, 18 व 19 नवंबर यह तीन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं विकास पर मंथन करेंगे. रेल विकास शिविर के दो माह में लाखों रेल कर्मचारियों ने अपने सुझाव दिये है. इस दौरान 10 लाख एसएमएस, 1.7 लाख फोन, 25 हजार व्हाट्सएप मैसेज सहित कई तरह से सुझाव दिये गये है. पीएम स्वयं सुझाव का मंथन करेंगे उसके बाद उसे लागू किया जायेगा, जिससे रेलवे में सुधार के साथ विकास भी दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement