13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्याप्त मात्रा में लें कैल्शियम और विटामिन डी : डॉ संजय चौधरी

धनबाद : अस्टियोपोरोसिस के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, ये आसानी से टूट जाती हैं और फ्रैक्चर का जोखिम बढ़ जाता है. उचित खानपान व पोषण की कमी के कारण बच्चे व महिलाएं तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. उक्त बातें प्रसिद्ध हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी […]

धनबाद : अस्टियोपोरोसिस के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, ये आसानी से टूट जाती हैं और फ्रैक्चर का जोखिम बढ़ जाता है. उचित खानपान व पोषण की कमी के कारण बच्चे व महिलाएं तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. उक्त बातें प्रसिद्ध हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व अस्टियोपोरोसिस दिवस पर अंतरराष्ट्रीय अस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन एक सप्ताह का जागरूकता अभियान बच्चे व महिलाओं के लिए चला रहा है. डब्ल्यूएचओ की मानें तो हर तीन भारतीय महिलाओं में एक व हर आठ पुरुषों में एक इस बीमारी से ग्रस्त हैं.
धनबाद के स्कूली बच्चे व महिलाओं में भी यह बीमारी बढ़ रही है. डाॅ चौधरी ने कहा कि तीस वर्ष तक ही हड्डियों का घनत्व बढ़ पाता है. इसके बाद 40-45 की आयु के बाद घनत्व घटना शुरू हो जाता है, इसी समय बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इस लिए पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम व विटामिन डी लेना जरूरी हो जाता है. मौके पर सिपला के टेरिटरी मैनेजर सन्नी रंजन मौजूद थे.
बच्चे व महिलाएं अधिक ग्रस्त क्यों : डॉ चौधरी ने बताया कि स्कूल जाते वक्त बच्चे अक्सर फास्ट या जंक फूड खा लेते हैं. सब्जियों की बात करें तो एकमात्र आलू ही खाते हैं. हरी सब्जी शायद ही मिल पाती है. बच्चे दूध भी नहीं पीना चाहते हैं. इस कारण कम उम्र में ही उनकी अंगुलिया, पैर, गरदन, कमर आदि में दर्द होने लगते हैं. यह बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. इसी तरह से अपार्टमेंट व घरों में रहने वाली महिलाएं धूप में नहीं जाती है. धूप प्रकृति की ओर से मिला विटामिन डी का नि:शुल्क स्रोत है. इसके साथ सोशल साइट्स पर ज्यादा समय बिताने, लैपटॉप व मोबाइल का अधिक प्रयोग से भी यह बीमारी समय से पहले आ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें