10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियासी जमीन तलाशती तृणमूल

धनबाद: झारखंड मे राजनीतिक जमीन तलाश रही तृणमूल कांग्रेस का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को स्थानीय न्यू टाउन हॉल में हुआ. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं विधायकों ने झारखंड में सहयोगी दलों की तलाश जारी रखते हुए लोक सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. ममता का गुणगान एवं कार्यकर्ताओं का हौसला […]

धनबाद: झारखंड मे राजनीतिक जमीन तलाश रही तृणमूल कांग्रेस का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को स्थानीय न्यू टाउन हॉल में हुआ. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं विधायकों ने झारखंड में सहयोगी दलों की तलाश जारी रखते हुए लोक सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

ममता का गुणगान एवं कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उम्मीद जतायी कि झारखंड की सत्ता ज्यादा दूर नहीं है. सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के राज्य संयोजक दिलीप चटर्जी एवं संचालन सुल्तान अहमद ने किया.

मुख्य अतिथि प. बंगाल के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि झारखंड बना था तो खुशी हुई थी. पर खुशी अब गायब हो गयी है. क्योंकि झारखंड विकास करने के बजाय पीछे चला गया . यहां कोई नेता ईमानदार नहीं निकला. सभी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री पर कोई आरोप नहीं है. वाम मोरचा के शासन में बंगाल पीछे चला गया था.

अब विकास हो रहा है. उन्होंने कहा टीएमसी बंगाल, झारखंड के साथ पूरे देश को आगे ले जा सकती है. विशिष्ट अतिथि और बंगाल के जल संसाधन मंत्री सोमेन महापात्र ने कहा झारखंड बने 14 वर्ष हो गये. यहां म्यूजिकल चेयर की तरह सरकार चल रही है. पार्टी झारखंड मे लोकसभा चुनाव लड़ेगी. बंगाल सरकार के स्व रोजगार मंत्री शांति राम महतो ने कहा कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर देश को बरबाद कर दिया. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड की तस्वीर बदलनी चाहिए थी. लेकिन नहीं बदली. तसवीर बदली तो झारखंड के मंत्री , विधायकों की. झारखंड को बदलने पार्टी सुप्रीमो ममता आ रहीं हैं. सम्मेलन को बंगाल के विधायक श्रीकांत महतो, पूर्णचंद बाउरी, बिरसा मुंडा की परपोती इशीता टुटी, राधेश्याम गोस्वामी, संतोष विकराल आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें