14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर दें विशेष ध्यान

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को कहा कि जिले में लिंगानुपात में लड़कियों की संख्या कम है. इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. डीसी बुधवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को कहा कि जिले में लिंगानुपात में लड़कियों की संख्या कम है. इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया.
डीसी बुधवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर बैठक कर रहे थे. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि धनबाद शहर में 55 सोनोग्राफी सेंटर है. उपायुक्त ने कहा कि 26 अक्तूबर को सभी सोनोग्राफी सेंटर के प्रतिनिधि, धनबाद जिला के चिकित्सक, आइएमए के सदस्यों के साथ टॉउन हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार में पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के लोग कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन करायेंगे. साथ ही कुपोषित बच्चियों की पहचान एवं उपचार करायेंगे. सिविल सर्जन को सभी अल्ट्रासाउंड मशीनों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने तथा राज्य स्तरीय वेब पोर्टल पर जानकारी, ऑनलाइन फार्म -एफ को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण कर शत-प्रतिशत लड़कियों का नामांकन सुनिश्चित करायें तथा विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार के द्वारा बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में सबल बनाने के लिए प्रोत्साहित करें.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर बीबीबीपी के कार्यक्रम को सफल बनायें तथा अनुकरणीय कार्य करने वाली ग्राम सभा को प्रशंसा पत्र दें. जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, फ्लेक्स, पंपलेट इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें.
बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया गया कि एक मोबाइल एप बनायें, जिसमें यह प्रावधान हो कि अगर कोई गर्भवती महिला सोनोग्राफी सेंटर में जांच करवाये तो उसकी सूचना संबंधित एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्राप्त हो सके.

बैठक में प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, प्रभारी सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, वरीय डाकपाल, श्रमाधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें