धनबाद: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टु निवासी टिमकेन ठेका मजदूर संतोष कुमार सिंह के बेटे सुधांशु रंजन (10) को आरपीएफ ने रविवार को धनबाद स्टेशन से बरामद किया. पूछताछ के दौरान सुधांशु ने अपनी अपहरण की कहानी सुनायी. इसके बाद आरपीएफ ने सुधांशु के परिजन से संपर्क कर उसे देर रात उनके हवाले कर दिया.
पांचवीं का छात्र है सुधांशु : आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा ने बताया कि सुधांशु मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में पांचवीं का छात्र है. रविवार के दिन 11 बजे वह अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकला था.
उस दौरान चार-पांच लोगों ने उसे उठा लिया और एक मारुति वैन से ले जाने लगे. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पीटा भी़ वहीं किसी स्टेशन के पास वाहन लगाकर वे लोग कुछ लाने गये. तभी सुधांशु को मौका मिला और वह वहां से भाग निकला. स्टेशन पहुंचा ताे वहां स्वर्णरेखा ट्रेन खड़ी थी. अपहरणकर्ताओं के डर से वह उसमें चढ़ गया और धनबाद आ गया. स्टेशन पर शाम को भटकते हुए उसे बरामद किया गया़.