धनबाद: नगर आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व अमृत योजना की समीक्षा की. बैठक के बाद नगर आयुक्त ने पत्रकारों से कहा कि नगर निगम की भयावह स्थिति है. किसी भी योजना पर सही से काम नहीं हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन की स्थिति खराब है.
84 हजार 560 शौचालय के लक्ष्य के विरुद्ध 43350 फॉर्म ही जेनेरेट किये गये हैं. अब तक मात्र 2801 लाभुकों का ही शौचालय बना है. कम्युनिटी व पब्लिक टॉयलेट की सूची भी अब तक तैयार नहीं हुई है. जबकि 100 कम्युनिटी व 100 पब्लिक टॉयलेट बनाने का लक्ष्य है. निगम को पटरी पर लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. अभियान चलाकर शौचालय व अन्य योजनाओं को पूरा किया जायेगा. जनप्रतिनिधि व आम पब्लिक को भी अभियान में जोड़ा जायेगा. हर वार्ड में कैंप लगाकर शौचालय के लिए फॉर्म जेनेरेट किया जायेगा.
समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
ओडीएफ हुआ वार्ड नंबर 27
नगर अायुक्त ने कहा कि वार्ड नंबर 27 ओडीएफ हो गया है. 31 दिसंबर तक सभी वार्ड को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. एक जनवरी से स्वच्छता का सर्वे शुरू होगा. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
नवंबर से सफाई मजदूरों का बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस : नवंबर से सफाई मजदूरों का बॉयोेमीट्रिक अटेंडेंस शुरू होगा. बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही मजदूरों का पेमेंट होगा.