धनबाद : दुर्गा-पूजा और मुहर्रम को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की तैयारी धरी रह गयी. दोनों टाइम जलापूर्ति का दावा किया गया लेकिन एक समय भी जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है. रविवार को भी शाम को कहीं जलापूर्ति नहीं हुई. शहर के प्राय: जलमीनारों से सुबह सात बजे जलापूर्ति न होकर दोपहर बाद तक होती रही.
पिछले तीन दिनों से यही स्थिति है. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि बिजली नहीं मिल पा रही है. 20 से 30 मिनट भी बिजली कटती है तो पानी को फिर से री स्टोर करना पड़ता है, इसी के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों का कहना है , एक-दो दिन डीवीसी के कारण बिजली बाधित हुई थी. लेकिन अभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी बिजली मिल रही है.