धनबाद: गुरुवार की रात ग्यारह बजे पीएमसीएच के मेडिकल स्टूडेंट्स व बगल की बस्ती कोचाकुल्ही के ग्रामीणों में भिड़ंत हो गयी. मारपीट में दो मेडिकल स्टूडेंट्स व दो ग्रामीण युवक घायल हुए. बीच बचाव करने आयी सरायढेला पुलिस ने भी दोनों पक्षों पर हल्का बल प्रयोग किया. इससे उग्र कॉलेज के दर्जनों स्टूडेंट्स देर रात थाना पहुंचे और थानेदार शंकर कामती से शिकायत की.
जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में अंतराग्नि 14 का समापन समारोह हो रहा था. ग्यारह बजे कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स सरायढेला की ओर गये थे. मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना था कि सरायढेला जाने के क्रम में एक स्टूडेंट की बाइक गांव में सरस्वती पूजा पंडाल से सट गयी. इसके बाद गांव वाले जमा हो गये. गांव वाले सरायढेला जा कर मेडिकल स्टूडेंट्स को पकड़ कर अपने साथ ले गये.
इसके बाद दो जूनियर बैच के छात्र को जम कर पीट दिया. बचाव करने गये अन्य छात्रों से मारपीट की गयी. इधर, गांव वालों को कहना है कि मेडिकल स्टूडेंट सरायढेला में जाकर शराब पी रहे थे. गांव में तेजी से बाइक चला रहे थे. मना करने पर गांव के हरि व एक अन्य युवक को पीट दिया. बाद में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर, अधीक्षक डॉ के विश्वास व उप प्राचार्य डॉ एचके सिंह सरायढेला थाना पहुंचे. वहां थाना प्रभारी के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की. अधिकारियों का कहना था कि ड्राइवर ने मामला शांत कराने की जगह उसे और बढ़ावा दिया. वार्ड पार्षद गणपत महतो भी सरायढेला थाना पहुंचे. किसी तरह मामला शांत हुआ.