धनबाद. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के राज्य संरक्षक विक्रांत ज्योति व राज्य महामंत्री प्रद्युमन कुमार सिंह ने हड़ताल का जायजा लिया. उन्होंने महुदा, लटानी, गोविंदपुर, बरियो, कालूबथान, लायकडीह, बलियापुर, झरिया, बनियाहिर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. श्री ज्योति ने कहा कि हड़ताल असरदार है. 99 प्रतिशत पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. इस बार कोई समझौता नहीं होगा.
सृजित पदों पर समायोजन तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो, इसके लिए परिवर्तन दल की जरूरत नहीं. पारा शिक्षक भूखे रहेंगे तो कोई दल काम नहीं आयेगा. जिला सचिव शेख सिद्दीक ने कहा कि गुरुवार को शिक्षक संघ भवन में प्रखंड पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी. इसमें संरक्षक, महामंत्री के आलवा बोकारो जिलाध्यक्ष नारायण माहथा, संयुक्त सचिव अभिलाषा झा भी शामिल होंगी.
हड़ताल का ऐसा है असर : (अनुमानित आंकड़े) : जिले में पारा शिक्षकों की हड़ताल का अच्छा असर है. कुल 1835 प्रारंभिक स्कूल हैं, जहां 2925 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. हड़ताल पर करीब 2270 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. इससे करीब 505 स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.