धनबाद: पूजा के दौरान सुबह 08:00 बजे से रात्रि 03:00 तक ट्रक, मालवाहक 407 का आवागमन बंद रहेगा. पेट्रोल टैंकर तथा बसों का आवागमन भी 14:00 बजे से रात्रि 03:00 बजे तक बंद रहेगा. बोकारो, कतरास से आनेवाली बसें/छोटी गाड़ियां मटकुरिया, जेपी चौक, बिरसा मुंडा चौक, ओवरब्रिज श्रमिक चौक होते हुए बरटांड़ तक जायेगी. धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर निरसा की ओर जानेवाली गाड़ी हीरक प्वाइंट-गोविंदपुर से निरसा की ओर जायेगी.
गोविंदपुर से धनबाद शहर में आनेवाली गाड़ियां भी हीरक हो कर आयेंगी. धनबाद से कोयला नगर की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां रणधीर वर्मा चौक, आइएसएम स्टील गेट होते हुए कोयला नगर की ओर जायेगी. ऑटो सरायढेला थाना मोड़ तक ही जायेगा और वहीं से वापस होगा. कोलाकुसमा मोड़ से स्टील गेट तक नो इंट्री रहेगी.
बरमसिया से मनईटांड़ हावड़ा मोटर्स की ओर जानेवाली गाड़ी गोल बिल्डिंग (मनइटॉड़) से मुड़कर टिकियापाड़ा होते हुए निकलेगी. मनइटांड़ गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो इंट्री रहेगा और किसी प्रकार वाहन का आवागमन बंद रहेगा. टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी हावड़ा मोटर्स तक नो इंट्री रहेगी. धनबाद से झरिया की ओर जानेवाली गाड़ी बिरसा मुंडा चौक, टेलीफोन एक्सचेंज मोड़, टेलीफोन एक्सचेंज रोड जोडाफाटक होकर झरिया जायेगी. यह मार्ग पूरी तरह वन वे होगा.
धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी. भूली, तेतुलमारी, कतरास एवं हीरक रोड की ओर से धनबाद आने वाली गाड़ी हीरक रोड, झारखंड मोड़, हीरक प्वाइंट, बरटांड़ होकर आयेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी. आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जानेवाले रास्ते में संध्या 17:00 बजे रात्रि 03:00 तक बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. आठ से 11 अक्तूबर तक सरायढेला से मुरली नगर होते हुए पीएमसीएच को जानेवाले मार्ग के लिए पीएमसीएच का दक्षिणी गेट (पिछली गेट) रात में खुला रहेगा.