14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार घूस लेते बाघमारा का राजस्वकर्मी गिरफ्तार

कार्रवाई. कतरास स्थित आवास से एसीबी ने पकड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी अब्दुल कुद्दुस को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. कुद्दुस की गिरफ्तारी कतरास के मसजिद पट्टी स्थित उसके आवास से हुई. डोमनपुर बागदाहा निवासी गंगाधर महतो ने एसीबी से कार्य के बदले पांच […]

कार्रवाई. कतरास स्थित आवास से एसीबी ने पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी अब्दुल कुद्दुस को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. कुद्दुस की गिरफ्तारी कतरास के मसजिद पट्टी स्थित उसके आवास से हुई. डोमनपुर बागदाहा निवासी गंगाधर महतो ने एसीबी से कार्य के बदले पांच हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी.
धनबाद/कतरास/बाघमारा : गंगाधर ने शिकायत में कहा था कि उनकी जमीन खाता संख्या-11, जमाबंदी संख्या -332, रकबा 1.47 एकड़ की अद्यतन रसीद काटने के लिए राजस्व कर्मचारी अब्दुल कुदुस घूस मांग रहे हैं. एसीबी स्तर से शिकायत की जांच व सत्यापन में घूस मांगे जाने की पुष्टि हुई. एसीबी ने 26 सितंबर काे कांड संख्या 10/2016 दर्ज की. इसके बाद प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
कुद्दुस ने कार्य के बदले पांच हजार रुपये मांगे थे. अंत में दो हजार में सौदा हुआ. मंगलवार की अलसुबह गंगाधर महतो कर्मी के आवास पर घूस की राशि देने पहुंचे. दो हजार रुपया देते ही एसीबी ने अब्दुल कुद्दुस को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके आवास की भी तलाशी ली गयी. एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कुद्दुस को उनके आवासीय कार्यालय से घूस लेते दबोचा गया. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया. इलाही बख्श का पुत्र अब्दुल कुद्दुस कोडरमा जिला के शहीद चौक, डोमचांच का रहनेवाला है.
20 सूत्री की बैठक में उठा था मामला : प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष निरंजन गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार कर्मी के कार्यकलाप को लेकर 20 सूत्री की बैठक में दो बार मामला उठाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सात सितंबर को हुई बैठक में विधायक ढुलू महतो, सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर व बीडीओ गिरिजानंद किस्कू की मौजूदगी में मामला उठा था. श्री महतो ने अधिकारियों को आरोपों को गंभीरता से लेने व कर्मचारी पर कार्रवाई करने को कहा था. कई रैयतों की शिकायत थी कि हल्का कर्मी कार्य के बदले पैसे की मांग करता है. मो अब्दुल कुद्दुस राजगंज, धावाचिता, दलुडीह व डोमनपुर हल्का का कार्य देख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें