धनबाद: राजनीतिज्ञों से अड़ने वाले नौकरशाहों की कोयलांचल से विदाई अच्छी नहीं रही है. ऐसे अधिकारियों को असमय तबादला के साथ-साथ शंटिंग स्थान पर पोस्टिंग का दंश झेलना पड़ता है. धनबाद में तेज तर्रार एसपी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली सुमन गुप्ता को झरिया की तत्कालीन विधायक कुंती देवी से अनबन हुई थी.
Advertisement
नेताओं से अड़ने वाले नौकरशाह जाते हैं शंटिंग में
धनबाद: राजनीतिज्ञों से अड़ने वाले नौकरशाहों की कोयलांचल से विदाई अच्छी नहीं रही है. ऐसे अधिकारियों को असमय तबादला के साथ-साथ शंटिंग स्थान पर पोस्टिंग का दंश झेलना पड़ता है. धनबाद में तेज तर्रार एसपी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली सुमन गुप्ता को झरिया की तत्कालीन विधायक कुंती देवी से अनबन हुई थी. […]
जब राज्य में तीसरी बार अर्जुन मुंडा की सरकार बनी तो सुमन गुप्ता का तबादला वायरलेस एसपी के पद पर हुआ. जबकि सुमन गुप्ता कुछ ही माह में डीआइजी बनने वाली थी. इसी तरह धनबाद के उपायुक्त रहे प्रशांत कुमार की सांसद पीएन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा से नहीं बनी. रघुवर सरकार ने प्रशांत कुमार को यहां से हटा कर रांची का नगर आयुक्त बना दिया. धनबाद के पूर्व एसपी राकेश बंसल के साथ भी यहां के नेताओं का तकरार हुआ. श्री बंसल का पहले सांसद पीएन सिंह से झगड़ा हुआ. बाद में दोनों में सुलह हुई. इसके बाद विधायक राज सिन्हा ने एसपी बंसल के खिलाफ मोरचा खोला. विधायक द्वारा विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया. इसके बाद सरकार ने राकेश बंसल को यहां से हटा कर एसपी अभियान बना दिया.
मेयर से अनबन के बाद निशाने पर थे घोलप : तीन माह पूर्व ही धनबाद नगर आयुक्त बने रमेश घोलप ने आते ही यहां कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिये. मेयर के पार्टनरशिप वाले सिटी सेंटर की मापी करा कर तथा भाजपा समर्थक कुछ होटल, बैंक्वेट हॉल पर कार्रवाई कर उन्होंने अपनी विदाई तय करवा ली. नगर आयुक्त को ऐसा झटका दिया कि न केवल उन्हें स्थानांतरित किया गया, बल्कि वेटिंग फोर पोस्टिंग कर दिया गया.
मेयर का राजनीतिक रुतबा बढ़ा
नगर आयुक्त रमेश घोलप के तबादले से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का राजनीतिक कद बढ़ गया है. झारखंड की राजनीति में मेयर को वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास का नजदीकी माना जाता है. नगर आयुक्त का आनन-फानन में तबादला करवा कर उन्होंने सत्ता के गलियारे में अपनी धमक का एक बार सबको एहसास करा दिया. इसका धनबाद की राजनीति खासकर भाजपा की राजनीति पर दूरगामी असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement