उन्होंने समाज व देशहित में गुणवत्तापूर्ण शोध पर बल दिया. समारोह में थॉमसन रियूटर्स के विषभ शर्मा ने वैज्ञानिक तंत्र के जरिये प्रबंधन शोध की कार्यप्रणाली जेसीआर तथा टिप्पणी में अपनी प्रस्तुति को जानने के तरीके प्रजेंटेशन के माध्यम से बताये.
डीन रिसर्च प्रो. एस मोहंती ने कहा कि स्पर्धा के दौर में शोध के क्षेत्र में आइआइटी (आइएसएम) राष्ट्रीय पटल पर काफी तेजी से आगे बढ़ा है. इस मामले में यह संस्थान कुछ पुराने आइआइटी को छोड़ बाकी सभी में आगे है. लाइब्रेरी इंचार्ज हेड पार्था डे ने बताया कि 2009 में इस संस्थान ने शोध के क्षेत्र में जहां केवल 70 पब्लिकेशन ही प्रस्तुत किया था वहीं 2016 में यह बढ़ कर 668 हो गया है. शोध के क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में रैंकिंग के माध्यम से इस साल सामने आयेगी. इसके लिए अपनी विवरण संस्थान निर्धारित तिथि 30 सितंबर से पहले भेज देगा. मौके पर दो सौ से भी अधिक रिसर्च स्कॉलर स्टूडेंट्स व फैकल्टी मौजूद थे.