11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षों में पूरी होंगी 11018 योजनाएं

निरसा जलापूर्ति योजनाएं भी हुई स्वीकृत मैथन में खराब पंप की मरम्मत के लिए भी राशि मंजूर धनबाद : धनबाद में जल संकट खत्म करने की दिशा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद ने एक बड़ा फैसला किया है. जिले में जलापूर्ति एवं विकास योजनाओं के लिए 14 अरब 60 करोड़ रुपये की योजनाओं […]

निरसा जलापूर्ति योजनाएं भी हुई स्वीकृत

मैथन में खराब पंप की मरम्मत के लिए भी राशि मंजूर
धनबाद : धनबाद में जल संकट खत्म करने की दिशा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद ने एक बड़ा फैसला किया है. जिले में जलापूर्ति एवं विकास योजनाओं के लिए 14 अरब 60 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. आज मंजूर हुई 11018 योजनाओं पर क्रियान्वयन अगले तीन वर्षों के दौरान होगा. रविवार को न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की हुई बैठक में बहुप्रतीक्षित मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई योजना सहित कुल 11018 योजनाओं के लिए 14 अरब 60 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में निरसा के विधायक अरूप चटर्जी,
प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, डीएमओ प्रदीप साह सहित कई अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू होने से 550 गांव के लोगों को पाइप लाइन के जरिये पानी मिलेगा. ट्रस्ट की राशि से माइनिंग वाले क्षेत्रों में पैसे खर्च होंगे. आज जितनी भी योजनाओं का अनुमोदन हुआ है वे अगले तीन साल के लिए हैं. गोविंदपुर एवं पूर्वी टुंडी को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए सरकार की ओर से राशि आयी है. इसलिए दोनों क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी के माइनिंग वाले प्रखंडों में ट्रस्ट की राशि से शौचालय बनाये जायेंगे. जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि ट्रस्ट के पास अभी 165 करोड़ रुपये हैं, मार्च तक दो सौ करोड़ रुपये और आ जायेंगे. पहले चरण में 365 करोड़ रुपये की योजन से काम होगा.
निगम का मामला भी उठा : सांसद प्रतिनिधि हरि प्रकाश लाटा ने निगम क्षेत्र का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में पड़ने वाली जगहों के बारे में भी राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही वहां भी काम करने का आदेश मिल जायेगा. बैठक में मुखिया रीतू पाठक, परमेश्वर रवानी ने भी सवाल किये.
बैठक में विधायक अरूप चटर्जी, डीसी ए दोड्डे व अन्य अधिकारी.
जलापूर्ति व विकास की 11018 योजनाओं को मिली मंजूरी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वन
(कुल योजनाएं : सात , प्राक्कलित राशि : 694. 8884 करोड़)
मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई योजना साउथ जोन गोविंदपुर एवं निरसा : 223 करोड़, 39 हजार.
मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई योजना नॉर्थ जोन गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड : 447 करोड़.
खुदिया नदी जंगलपुर ग्रामीण जलापू्र्ति योजना : 3. 62 करोड़
बरबेंदिया ग्रामीण जलापूर्ति योजना : 69 लाख, 61 हजार.
मैथन इंटकवेल के वीटी पंप सेट नंबर चार के पार्ट्स बदलने के लिए : एक करोड़, 13 लाख, 51 हजार रुपये.
केलियासोल प्रखंड को खुले शौच से मुक्त बनाने के लिए : 29 करोड़, 60 लाख रुपये.
केलियासोल प्रखंड की जामदेही पंचायत अंतर्गत दही बारी ग्राम में पिट वाटर से आर ओ पलांट की आपूर्ति के लिए : 9 करोड़
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग – दो
कुल 9 योजनाओं की मंजूरी. एक करोड़, 17 लाख, 93 हजार 6 रुपये खर्च होंगे.
अन्य योजनाएं
पिट से बीसीसीएल द्वारा पानी के शुद्धिकरण के बाद उसे आपूर्ति करने की दो योजनाओं पर 22 लाख, 24 हजार रुपये खर्च होंगे. यह योजना महेशपुर ग्रामीण एवं फुलारीटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना है.
बेहराकुदर एवं निचितपुर में पिट वाटर से आरओ वाटर सप्लाई के लिए दो योजनाओं पर 25 लाख, 36 हजार, 27 रुपये खर्च होंगे.
धनबाद प्रखंड के लिए 130 योजनाओं पर 40 करोड़, 23 लाख रुपये खर्च होंगे.
निरसा प्रखंड की कुल 460 योजनाओं के लिए 69 करोड, 33 लाख रुपये.
एग्यारकुंड की 343 योजनाओं के लिए 27 करोड़, 14 लाख, 6 हजार रुपये.
बलियापुर प्रखंड की 139 योजनाओं के लिए 86 करोड़, 82 लाख रुपये.
बाघमारा प्रखंड की 2457 योजनाओं पर 42 करोड़, 99 लाख, 39 हजार रुपये.
केलियासोल की 158 योजनाओं पर 9 करोड़, 62 लाख रुपये खर्च होंगे.
गोविंदपुर की 847 योजनाएं : 24 करोड़, 74 लाख रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें