Advertisement
तीन अक्तूबर को बोनस पर बैठक लगभग तय
धनबाद : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बोनस को लेकर कोल इंडिया में चलाये जा रहे आंदोलन ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कोल इंडिया के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन ने आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए बोनस पर बैठक की तारीख के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है. उम्मीद […]
धनबाद : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बोनस को लेकर कोल इंडिया में चलाये जा रहे आंदोलन ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कोल इंडिया के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन ने आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए बोनस पर बैठक की तारीख के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है बैठक तीन अक्तूबर को होगी. इधर, आज दूसरे दिन भी सीटू का आंदोलन जारी रहा.
पूरा मामला: 22 सितंबर को कोलकाता में बोनस को लेकर बैठक होनेवाली थी. लेकिन ददई दुबे द्वारा दिल्ली है कोर्ट में दाखिल याचिका पर दिये आदेश के आलोक में कोल इंडिया प्रबंधन ने बैठक स्थगित कर दिया. इसके पूर्व दिल्ली में 20 सितंबर को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया था. बोनस की बैठक स्थगित करने की सूचना आग की तरह फैल गयी. कोल मजदूरों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए सीटू ने 22 सितंबर से सप्ताहव्यापी आंदोलन शुरू किया. बीएमएस ने भी छह अक्तूबर को कोल इंडिया मुख्यालय पर प्रदर्शन का एलान कर दिया.
कोल इंडिया नहीं, मंत्रालय कर रहा है राजनीति : रामनंदन : ऑल इंडिया कोल वर्कर फेडरेशन (सीटू) के महासचिव डीडी रामनंदन ने कहा कि कोयला मंत्रालय कोयला मजदूरों के साथ राजनीति कर रहा है. इसमें बीएमएस भी साथ है. कोल इंडिया की औकात नहीं है कि बगैर मंत्रालय की अनुमति के बैठक स्थगित कर दे. बीएमएस को पता है की छह अक्तूबर के पहले बोनस तय हो जायेगा. इसलिए छह से आंदोलन की घोषणा की.
इंटक ने खोला बीएमएस के खिलाफ मोरचा : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन(इंटक) के सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जमा ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के महामंत्री प्रदीप दत्त को पत्र लिख कर कई आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि आपने कोल इंडिया पर मजदूरों के हितों की उपेक्षा करने एवं इंटक के मानसिक दासत्व का जो आरोप लगाया है, वह मनगढ़ंत है. कोल इंडिया में कार्यरत इंटक और अन्य मजदूर संगठनों के विरुद्ध कुप्रचार कर कोयला मजदूरों को भ्रमित करने का निंदनीय काम बीएमएस कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement