धनबाद: पार्सल यान से शुक्रवार को 35 लाख का समान गायब हो गया. नयी-दिल्ली सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से धनबाद मोबाइल फोन व मोबाइल से संबंधित सामग्री आ रही थी.
स्टेशन पर माल उतरा तो मालिक सौरभ गुप्ता ने मिलान किया तो पाया कि उसमें से 42 डिब्बे माल गायब हैं. उसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है.
श्री गुप्ता ने इसकी सूचना आरपीएफ को दे दी है. सौरभ ने बताया कि नयी दिल्ली से धनबाद के लिए पार्सल यान बुक किया था. इस दौरान 82 पेटी माल धनबाद आ रहा था. सभी माल धनबाद पहुंच गये पर 42 डिब्बा सामान का कोई अता-पता नहीं चला. हो सकता है कि रास्ता में ही 42 डिब्बे माल गायब हो गये हों. इस संबंध में राय जानने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर से संपर्क नहीं हो पाया.