27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ निबंध पर मिलेगा एक लाख

धनबाद: डॉ आंबेडकर फाउंडेशन नेशनल एसे (निबंध) कंपीटीशन 2013 का आयोजन किया गया है. इसमें सर्वश्रेष्ठ निबंधन लिखने वाले स्टूडेंट्स को दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का नकद इनाम दिया जायेगा. फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रलय की स्वायत संस्था है. कंपीटीशन में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स […]

धनबाद: डॉ आंबेडकर फाउंडेशन नेशनल एसे (निबंध) कंपीटीशन 2013 का आयोजन किया गया है. इसमें सर्वश्रेष्ठ निबंधन लिखने वाले स्टूडेंट्स को दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का नकद इनाम दिया जायेगा. फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रलय की स्वायत संस्था है. कंपीटीशन में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.

कंपीटीशन में सीनियर व सीनियर सेकेंडरी एवं कॉलेज व विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए मानक तय किये गये हैं. सीनियर व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा नौ से बारह के स्टूडेंट को ह्यडॉ आंबेडकर-ए सोशल रिफॉर्मर टॉपिक पर दो हजार शब्दों में निबंध लिखना है. वहीं कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को डॉ आंबेडकर एंड वूमेन इंपावरमेंट टॉपिक पर तीन हजार पांच सौ शब्दों में निबंध लिखना है.

निबंध भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है एवं इसकी विस्तृत जानकारी फाउंडेशन की वेबसाइट अंबेडकर फाउंडेशन डॉट एनआइसी डॉ इन पर उपलब्ध करायी गयी है. इस संबंध में डीइओ धर्म देव राय ने जिले के सभी कोटि के सरकारी व निजी स्कूलों को पत्र की प्रतिलिपि भेजी है. मामले में सभी निर्देशों का पालन करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें