13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया: रात नौ बजे शिमलाबहाल के खास झरिया में तड़पते मिला भूअर पार्षद पुत्र को लगी गोली, मौत

झरिया: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-44 की पार्षद हुलासो देवी के पुत्र नागेंद्र यादव उर्फ भूअर यादव (38) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों गोली लगने से हो गयी. शुक्रवार की रात नौ बजे गोली लगने के बाद नागेंद्र खास झरिया में तड़प रहा था. उसकी बाइक वहीं पड़ी थी. मृतक के पिता विक्रमा यादव यादव ट्रांसपोर्ट […]

झरिया: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-44 की पार्षद हुलासो देवी के पुत्र नागेंद्र यादव उर्फ भूअर यादव (38) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों गोली लगने से हो गयी. शुक्रवार की रात नौ बजे गोली लगने के बाद नागेंद्र खास झरिया में तड़प रहा था. उसकी बाइक वहीं पड़ी थी. मृतक के पिता विक्रमा यादव यादव ट्रांसपोर्ट संचालक हैं.

जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे नागेंद्र के भाई अरविंद यादव व अन्य लोग बाइक से लहूलुहान नागेंद्र को स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराये. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख धनबाद रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन नागेंद्र को असर्फी अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों की सलाह पर धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया.

मौत की खबर से मचा कोहराम : सेंट्रल अस्पताल लाये जाने के बाद चिकित्सकों ने नागेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजन में कोहराम मच गया. शव अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. घटना की खबर झरिया शहर में आग की तरह फैल गयी.
सैकड़ों की संख्या में लोग यादव ट्रांसपोर्ट के ऑफिस के बाहर जमा हो गये. क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
चार भाइयों में मंझला था नागेंद्र
मृत नागेंद्र चार भाइयों में मंझला था. वह काफी सीधा-साधा युवक था. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक संजीव सिंह के भाई व जमसं नेता सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह विक्रमा यादव के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. डीएसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से एक गोली बरामद की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विस्तृत पता चलेगा.
मिला जिंदा कारतूस, पिस्टल गायब : घटना की सूचना मिलने पर सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय, झरिया थानेदार एमपी गुप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वहां से एक जिंदा गोली बरामद की है. नागेंद्र यादव की कनपटी पर गोली लगी. सिर की दोनों तरफ घाव के निशान थे. डीएसपी श्री पांडेय ने कहा, ‘मामला सुसाइड का लगता है. मृतक का भाई घटनास्थल से पिस्टल उठा कर ले गया है. यह गलत है. सबूत से छेड़छाड़ हुई है. शनिवार को मृतक के परिजन व पिस्टल ले जानेवाले उसके भाई से पूछताछ होगी.’
कैसे लगी गोली, सभी की जुबान एक ही सवाल
नागेंद्र को गोली मारी गयी या उसने खुद मारी है, यह सवाल सभी की जुबान पर है. पुलिस ने कई लोगों का बयान दर्ज किया है. झरिया पुलिस ने बताया कि कई लोगों ने मौके पर पिस्तौल पड़ी देखी. नागेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह किसी से मेलजोल भी नहीं रखता था. पिछले चार-पांच दिनों से खास झरिया मैदान में उसे रोते कुछ लोगों ने देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें