धनबाद: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो ने कहा है कि कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रदीप बलमुचु सस्ती लोकप्रियता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
शनिवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्री महतो ने कहा कि वर्ष 2000 में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनते ही स्पष्ट कर दिया था कि जोड़-तोड़ से सरकार नहीं चलायेंगे. उस वक्त वह (श्री महतो) खुद विधायक थे. अगर नीतीश कुमार ने श्री बलमुचू को रिश्वत की पेशकश की थी तो 14 वर्ष तक क्यों चुप रहे. उसी समय इसका खुलासा होना चाहिए था. सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस नेता बयान देना बंद करें. नीतीश कुमार ने वर्ष 1994 में ही महुदा में अलग झारखंड राजनीति की वकालत की थी.
जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में बेशर्म राजनीति की शुरुआत की थी. इसलिए कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टी पर आक्षेप लगाना बंद करें. पार्टी नेता सभापति कुशवाहा ने कहा कि यह जदयू को हानि पहुंचाने की साजिश है.