धनबाद : कोल इंडिया की आनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल ने जून महीने में पावर कंपनियों से रिकार्ड 1320 करोड़ रुपये बकाया की वसूली की है. सबसे अधिक डीवीसी ने 600 करोड़ रुपये दिये हैं. अब बीसीसीएल का पावर कंपनियों पर बकाया 2669 करोड़ से घटकर 1349 करोड़ रुपया हो गया है. बताते हैं कि वसूली को लेकर पावर कंपनी पर कोयला मंत्रालय के साथ-साथ बीसीसीएल उच्च प्रबंधन भी लगातार दबाव बनाये हुए था.
कंपनी के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर खुद मॉनेटरिंग भी कर रहे थे. महाप्रबंधक (सेल्स) भी पावर कंपनियों पर रिलाइजेशन को लेकर दबाव बनाये हुए थे. बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि कंपनी को जून में पावर कंपनियों से वसूली में बढ़ोतरी हुई है. यह आगे भी बनी रहे इसके लिए प्रयास जारी रहेगा, ताकि कंपनी के वित्तीय कमी को पाटा जा सके.