13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण बचाने आगे आयें

आयोजन. झरिया में वन महोत्सव, बोले विधायक संजीव सिंह वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग धनबाद की ओर से झरिया राज +2 हाइस्कूल में शनिवार को 67 वां वन महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए लोगों को आगे आने को कहा. बस्ताकोला : कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान […]

आयोजन. झरिया में वन महोत्सव, बोले विधायक संजीव सिंह

वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग धनबाद की ओर से झरिया राज +2 हाइस्कूल में शनिवार को 67 वां वन महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए लोगों को आगे आने को कहा.
बस्ताकोला : कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान व अतिथियों द्वारा पौधरोपण कर किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह
व अन्य अतिथियों ने दर्जनों छात्राओं
के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त पाठ्य पुस्तक व सोलर लैंप का
वितरण किया.
विधायक श्री सिंह ने कहा कि विकास एवं आधारभूत संरचना के लिए निर्बाध गति से जंगल काटे जा रहे हैं. कोयलांचल खनन क्षेत्र है. कोयला उत्पादन के कारण भारी मात्रा में प्रदूषण भी होता है. केंद्र सरकार पूरे देश में पौधरोपण कर हरियाली लाने का प्रयास कर रही है. इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है. कुछ पौधा लगा लेने से पर्यावरण के प्रति हमारा दायित्व भी खत्म नहीं होगा और न ही प्रदूषण कम होगा. इसके लिए एक अभियान चलाकर व लोगों में जागरूक करना होगा. राष्ट्रहित के नाम पर बीसीसीएल प्रबंधन पूर्वजों द्वारा संरक्षित जंगल को काट रहा है.
छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक व सोलर लैंप का वितरण
छात्राओं को पुस्तक व सोलर लैंप देते विधायक व उपस्थित अन्य. फोटो । प्रभात खबर
वन महोत्सव का उद्देश्य जागरूकता लाना : डीएफओ
डीएफओ सौरभ चंद्रा ने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण व वृक्ष संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाना है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में 20 पौधे लगाने चाहिए. डीइओ माधुरी कुमारी ने कहा कि विद्यालय का ऐतिहासिक जानकारी हमें मिली है. छात्र-छात्राएं व शिक्षक पर्यावरण जागरूकता को लेकर पहल करें. विभाग हरसंभव उनकी मदद करेगा. वहीं प्रधानाध्यापक यात्रानंद चौबे ने कहा कि यह वन महोत्सव एक सुखद अनुभव लेकर लोगों के जीवन में आयेगा. मौके पर एसके चौपड़ा, केडी पांडेय, गया प्रताप सिंह, मनीष वर्मा, मनोज गोप, रिंकू शर्मा, देश राज चौहान, सेलो पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें