धनबाद : सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध करते हुए एआइआरएफ से संबंद्ध इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सहायक महामंत्री संतोष तिवारी व केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि 11 की हड़ताल को सफल बनाया जायेगा. इसीआरकेयू के केंद्रीय सगंठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपया किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है. यह वेतनमान कर्मचारी विरोधी है.
सरकार कर्मचारियों से टकराव चाहती है. इस वेतन आयोग से कर्मचारियों, पेंशनर को छला गया है. अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है.
भाजपा शासन में झारखंड में जंगलराज कायम : शिबू
बरवाअड्डा़ राज्य में प्रशासन नाम की चीज नहीं है़ अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है़ं सरकार चैन की नींद सो रही है़ पिछले एक सप्ताह में राजधानी रांची में 25 लोगों की हत्या व दर्जनों लूट की घटनाएं घटी है़ं यहां तक कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार भी सुरक्षित नहीं है़ं ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में पत्रकारों से कही़ श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा शासन में राज्य में जंगल राज कायम है़
राज्य के सभी जिलों में हत्या, चोरी, डकैती, लूट की घटनाएं बढ़ी है़ं भाजपा सरकार की नीति मूलवासी-आदिवासी विरोधी है़ सरकार ग्रामीणों की भावनाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही है़ सिर्फ अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा ढिंढ़ोरा पीटे जा रहे हैं, सरजमीन पर कुछ काम नहीं दिख रहा है़
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति का विरोध करने मात्र भर से विधायक जगरनाथ महतो को झूठे मुकदमे फंसा दिया गया़ मुख्यमंत्री हिटलरशाही पर उतर आये है़ं झामुमो जल्द ही स्थानीय नीति, राज्य बढ़ रही आपराधिक घटनाओं एवं सरकार की मनमानी के खिलाफ राज्य सरकार के विरोध में जोरदार आंदोलन चलायेगी़ मौके पर केंद्रीय सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, वकील महतो, युद्धेश्वर सिंह, नरेश महतो, बलराम महतो, महतो, लाल मोहन महतो, लोबीन मरांडी आदि मौजूद थ़े