12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा में मांस लदा वाहन पलटा, हड़कंप

बरवाअड्डा़ : जीटी रोड पर कल्याणपुर के समीप सोमवार को राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहा 407 वाहन (बीआर 02 क्यू 7360) अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पर लदा कच्चा मांस सड़क पर फैल गया़ मांस लकड़ी की पेटी में बर्फ देकर बोरे में रखा गया था़ वजन 60 क्विंटल बताया जाता है़ मांस […]

बरवाअड्डा़ : जीटी रोड पर कल्याणपुर के समीप सोमवार को राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहा 407 वाहन (बीआर 02 क्यू 7360) अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पर लदा कच्चा मांस सड़क पर फैल गया़ मांस लकड़ी की पेटी में बर्फ देकर बोरे में रखा गया था़ वजन 60 क्विंटल बताया जाता है़ मांस को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी. लोग जुटने लगे. खरनी पंचायत के मुखिया मनोज हाड़ी ने मामले की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी़

पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन एवं बड़ी संख्या में मजदूर मंगाकर मांस को उठाकर जीटी रोड कल्याणपुर पुल के समीप एक गड्ढा खोदकर दफना दिया़ कुछ हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि कल्याणपुर के समीप रोड किनारे 407 वाहन खड़ा था पूछने पर चालक ने मछली लदे होने की बात कही़ फिर थोड़ी देर में दो बाइक सवार पहुंचे तो चालक वाहन लेकर तेज गति से भागने लगा़ भागने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया़ मौका पाकर चालक व खलासी भाग निकल़े एक मारुति कार में सवार चार लोग चालक से निर्देश देते देखे गये.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जीटी रोड में रोजाना हजारों वाहनों का आना-जाना होता है़ पुलिस सख्ती के कारण ही पशु तस्कर पकड़े जा रहे हैं. पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी नजर रख रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें