कसमार : कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुली. उद्घाटन गोमिया विधायक योगेंद्र महतो व क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार व रंजीता शरण सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ विधायक ने कहा कि कसमार प्रखंड सहित मुख्य बाजार में एक ही बैंक शाखा रहने से भीड़ के कारण खाताधारियों को परेशानी होती थी. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार व श्रीमती सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की प्राथमिकता ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा देना है़ निशु परवीन और अमरीन ने कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मौके पर कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम, बीडीओ संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक आरबीओ पीके सरकार, आरबीआइ जगरनाथ गुप्ता, उपप्रबंधक धर्मेंद्र ठाकुर, नीरज कुमार, कसमार शाखा प्रबंधक यूसी लाला, मधुकरपुर शाखा प्रबंधक शंकर सिंह, पेटरवार शाखा प्रबंधक चंद्रचुड़ सिंह, जैनामोड़ शाखा प्रबंधक हरेराम सिंह, बीओआइ के कसमार शाखा प्रबंधक, अमरदीप महाराज, यदुनंदन जायसवाल, कसमार मुखिया अनुराधा चौबे, गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार, बरईकला के दुलाल मुंडा, पंसस संतोष महतो, मंटू कपरदार, जगरनाथ कुमार, रिजवान अंसारी, मिथिलेश महाराज, मुस्ताक आलम, सोहराब अंसारी आदि मौजूद थे़