धनबाद : हीरापुर के रेक्स टेलर के मालिक अब्दुल कयूम से तीन लाख रंगदारी मांगने वाले दो युवक पकड़े गये. ये हैं सोनू कुमार उर्फ आर्या कुमार, किशोरी मोहन चंदौती मोड़, चंदौती, जिला-गया (बिहार) और मो कलीम सिद्दीकी, कटारी, चंदौती, जिला-गया (बिहार). दोनों से पूछताछ की जा रही है.
कलीम टेलर मालिक के दामाद का चचेरा भाई है. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार ने बताया कि 9/01/14 को सोनू व कलीम ने मोबाइल से अब्दुल क्यूम को फोन किया और कहा कि हम एमसीसी के हाई कमांडर बोल रहे हैं. जिंदा रहना है तो तीन लाख रुपये रंगदारी देनी होगी.
वरना जान से मार देंगे. अब्दुल क्यूम ने पहले औरंगाबाद में रहने वाले रिश्तेदारों को बताया. फिर फोन करने वाले के बारे में पता लगाया गया. कभी अब्दुल तो कभी उसके पुत्र व भतीजे को फोन कर लगातार रंगदारी मांग रहे थे. फिर स्पीड पोस्ट से एमसीसी पार्टी के फर्जी लेटर पैड पर लिख कर रंगदारी मांगी गयी. पैड साइबर से बनाया गया था. पैड पर लिखा था कि लाल सलाम एमसीसी में स्वागत है. आपके बारे में हम सब कुछ जानते हैं.
स्पीड पोस्ट राजू कुमार परैया, गया के पता से भेजा गया, जो फर्जी है. डीएसपी ने कहा कि 16 जनवरी को स्पीड पोस्ट से मिले पत्र के आलोक में धनबाद थाना में रंगदारी मांगने की एफआइआर दर्ज की गयी. फिर स्पेशल टीम गठित की गयी. टीम गया पहुंची और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. पुलिस टीम ने अब्दुल बन कर सोनू व कलीम को फोन किया और कहा कि रुपये लेकर आये हैं.
कहां देना होगा. दोनों ने इमामगंज के नगमा इलाके में बुलाया, जो नक्सल प्रभावित इलाका है. पुलिस टीम ने जाल बिछाया और दोनों पकड़े गये. फोन से बात की रिकॉर्डिग पुलिस के पास है.