उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भूली व कासीटांड़ बस्ती के जंगल जैसे इलाके में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इसके बाद छापेमारी की गयी.
पुलिस काे देख अवैध शराब के धंधेबाज भाग खड़े हुए. जबकि वहां से 85 लीटर महुआ शराब, 1100 किलो जावा महुआ, चार ड्रम सहित कई सामान जब्त किये गये. वहीं आठ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजीव रंजन चौधरी, महेश कुमार दास आदि शामिल थे.