17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और युवक कांग्रेस का हल्ला बोल, पोल खोल मार्च

मोदी तेरे राज में, जनता लुट गयी बाजार में का लगाया नारा धनबाद : भाजपा के विकास पर्व रैली के खिलाफ धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस कमेटी ने हल्ला बोल पोल खोल मार्च किया. आयोजन धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार दूबे व विजय […]

मोदी तेरे राज में, जनता लुट गयी बाजार में का लगाया नारा

धनबाद : भाजपा के विकास पर्व रैली के खिलाफ धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस कमेटी ने हल्ला बोल पोल खोल मार्च किया. आयोजन धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार दूबे व विजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने बेकारबांध चंद्रशेखर आजाद चौक से रणधीर वर्मा चौक तक जुलूस निकाल. वे अपने गले में कट आउट लटकाये थे, जिसमें मोदी सरकार विरोधी नारे लिखे थे. वे नारेबाजी कर रहे थे-मोदी तेरे राज में, जनता लुट गयी बाजार में.
जुलूस रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. कांग्रेस नेता अजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बयानबीर हैं, कर्मवीर नहीं. चुनाव पूर्व किये गये सभी वायदे झूठे व खोखले साबित हुए हैं. देश की जनता महंगाई व युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं. केंद्र सरकार के मंत्री व भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद की धरती कोयला मजदूरों की धरती है. कोयला मंत्री बगैर जेबीसीसीआइ गठन की घोषणा कर जा रहे हैं ऐसे में यह दौरा सिर्फ ड्रामा रहा.
विजय कुमार सिंह ने कहा कि विकास पर्व के नाम पर भाजपा करोड़ों रुपये बरबाद कर रही है. कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
अभिजीत राज ने कहा कि धनबाद के सांसद व विधायक अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए विकास पर्व को नया एजेंडा बनाया है.
कार्यक्रम में नवीन सिंह, सीता राणा, योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, बीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण तिवारी, रवींद्र वर्मा, मंटू दास, हुमायूं रजा, संभव सिंह, सुशील माणपुरी, अशोक वर्णवाल, महावीर महतो, चंदन चौहान, संजय वर्मा, अशोक मोदक, बमभोली सिंह, डेविड सिंह, अनिल राय, अक्षयवर प्रसाद, संजय सिंह चौधरी, प्रियव्रत सिंह चौधरी, जीतेश सिंह, सन्नी सिंह, बबलू दास समेत अन्य मौजूद थे.
भूली. भाजपा के विकास पर्व कार्यक्रम के विरोध मे धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हल्ला बोल रैली निकाली गई. नेतृत्व महिला जिलाध्यक्ष सीता राणा ने किया. रैली ई ब्लॉक झारखंड मोड़ से बी ब्लॉक होते हुए ए ब्लाकॅ पहुंची. यहां सभा की गयी. मौके पर सीता राणा ने कहा कि भाजपा ने अमीरों का विकास और गरीबों का विनाश किया है. यह विकास पर्व नहीं गरीबों का विनाश पर्व है. रैली में भूली नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, अजय किशोर नारायण, नंदनी देवी, प्रिया कुमारी, दिनेश यादव, बेला देवी, बिंदु देवी, अनीता कुमारी, बसंतर देवी, सावित्री कोड़ा, काजल, मंजरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें