14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहूभात के दिन ही दुर्घटना में दूल्हे की मौत

धनबाद/राजगंज: धनबाद के शास्‍त्री नगर (बैंक मोड़) निवासी अमित कुमार गिरि (26) की सोमवार को राजगंज में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी और आज शाम को ही गुजर्र क्षत्रिय भवन (बैंक मोड़) में रिसेप्शन था. हादसे की खबर मिलते ही शादी के घर में मातम […]

धनबाद/राजगंज: धनबाद के शास्‍त्री नगर (बैंक मोड़) निवासी अमित कुमार गिरि (26) की सोमवार को राजगंज में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी और आज शाम को ही गुजर्र क्षत्रिय भवन (बैंक मोड़) में रिसेप्शन था. हादसे की खबर मिलते ही शादी के घर में मातम छा गया. दुल्हन का सबसे बुरा हाल था. उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी अभी नहीं छूटा है. क्या-क्या अरमान लेकर आयी होगी और यह क्या हो गया! मुहल्ले के लोग भी मर्माहत हैं.

शाीनगर में ही जेरॉक्स की दुकान चलानेवाले अमरनाथ गिरि के पुत्र अमित कुमार गिरि की शादी 18 मई को नवादा की युवती आरती के साथ हुई थी. 20 मई को रिसेप्शन की तिथि थी. सोमवार को सुबह अमित डिसकवर बाइक (जेएच10एल-3983) लेकर निकला. राजगंज के जरमुनई बोकाथान के पास सामने से आ रहे कंटेनर (यूपी70सीटी-0901) से उसकी टक्कर हो गयी.

मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अमित गलत लेन में बाइक ड्राइव कर रहा था. घटना के बाद कंटेनर चालक ने स्वेच्छा से राजगंज थाना में सरेंडर कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शाम को मटकुरिया श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. एक बहन भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें