धनबाद: धनबाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को तत्काल टिकट की दलाली करने वाले गिरोह का सरगना हाकिम अंसारी (सिंदरी) को सिंदरी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. हाकिम का सहयोगी संग्राम फरार हो गया.
हाकिम के पास से धनबाद से विशाखापट्टनम का एक टिकट, सात फार्म व तीन हजार रुपये मिले हैं. मामला दर्ज कर आरपीएफ ने हाकिम को जेल भेज दिया है. छापामारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर डीके सिंह कर रहे थे.
कैसे होती है दलाली
बकौल आरपीएफ इंस्पेक्टर गिरोह में दो दर्जन युवक हैं. वे हाकिम के नेतृत्व में धनबाद, आसनसोल व आद्रा डिवीजन के स्टेशनों पर तत्काल टिकट की दलाली करते हैं. अहले सुबह से ही गिरोह के सदस्य लाइन में लग जाते हैं. एक-एक सदस्य कई टिकट खरीदते हैं. इससे आम लोगों को टिकट से वंचित रहना पड़ता है. दलालों द्वारा प्रति टिकट तीन-सौ चार सौ रुपये अतिरिक्त लिया जाता है. टिकट लेने गये आम लोग अगर विरोध करते हैं तो उनके साथ धक्का-मुक्की की जाती है. धनबाद, झरिया, सिंदरी, व बोकारो समेत अन्य स्टेशनों पर यह गिरोह सक्रिय है.