जोड़ापोखर: सुदामडीह रिभर साइड निवासी मो आलम की पत्नी रेहाना खातून (36) की मौत के पांच दिनों बाद सोमवार को डिगवाडीह स्थित दास क्लिनिक में लोगों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग को करीब दो घंटा तक जाम कर दिया. लोग क्लिनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. साथ ही संचालक डॉ मनमथ दास को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर जोड़ापोखर थानेदार विनोद कुमार दल बल के साथ जामस्थल पहुंचे और केस के बाद संचालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इस संबंध में मृतका का पति मो आलम ने जोड़ापोखर थाना में लिखित पत्र देकर संचालक मनमथ दास, नर्स कल्पना बसाक, सहयोगी गुरमीत सिंह उर्फ गोल्डी पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.