धनबाद: बाजार समिति के उपाध्यक्ष पद के चुनाव की वोटर जिला परिषद् अध्यक्ष माया देवी ही होंगी. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ वोटिंग राइट को लेकर जिला परिषद् में चल रहे विवाद पर विराम लग गया. गजट के अगले अंक में अधिसूचना प्रकाशित होगी. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शनिवार को जिला परिषद् बोर्ड की आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में बाजार समिति चुनाव में नाम के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. लेकिन सरकार की अधिसूचना आने के बाद अब बैठक का कोई औचित्य नहीं रहा.
हुआ था हंगामा: चुनाव में नाम के प्रस्ताव को लेकर पिछली बोर्ड की बैठक में जम कर हंगामा हुआ था. जिप उपाध्यक्ष संतोष महतो व अन्य सदस्यों ने डीसी से मिल कर मामले को उठाया. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शनिवार को आपात बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन राज्य सरकार की अधिसूचना आने के बाद विरोधियों के खेमे में मायूसी छा गयी है.
विपणन बोर्ड से निर्धारित होगी चुनाव की तिथि : कृषि बाजार समिति के सचिव राम विनोद सिंह ने कहा कि अधिसूचना की जानकारी नहीं है. यदि हो गयी है तो पहले गजट के लिए भेजा जायेगा. इसकी एक प्रति कृषि विपणन बोर्ड में जायेगा. जहां उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि निर्धारित होगी.