कार्रवाई. घाघीडीह में मामा व धनबाद में भांजा पर विशेष निगरानी
Advertisement
जेल में बंद फहीम पर कसा शिकंजा, सेल में भेजा गया
कार्रवाई. घाघीडीह में मामा व धनबाद में भांजा पर विशेष निगरानी फहीम से मिलने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जेलकर्मियों को भी फहीम के संबंध में कई निर्देश दिये गये हैं. धनबाद पुलिस के साथ-साथ जमशेदपुर पुलिस भी फहीम से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है. धनबाद : घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल […]
फहीम से मिलने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जेलकर्मियों को भी फहीम के संबंध में कई निर्देश दिये गये हैं. धनबाद पुलिस के साथ-साथ जमशेदपुर पुलिस भी फहीम से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है.
धनबाद : घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान पर शिकंज कस गया है. जेल प्रशासन ने फहीम को जेनरल वार्ड से सेल में भेज दिया है. फहीम से मिलने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जेलकर्मियों को भी फहीम के संबंध में कई निर्देश दिये गये हैं. धनबाद पुलिस के साथ-साथ जमशेदपुर पुलिस भी फहीम से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है. घाघीडीह जेल से फहीम द्वारा मोबाइल पर अपने भांजे प्रिंस के दोस्त औरंगजेब को दी गयी धमकी के बाद वासेपुर में तनाव है.
फोन की रिकॉर्डिंग के अनुसार फहीम अपने भांजे प्रिंस से खासे नाराज है. उसने प्रिंस को जान मारने की धमकी दी है. मोबाइल रिकॉर्डिंग की सीडी का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस रेस हो गयी है. किसी तरह की कोताही बरतने पर जेल कमिर्यों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जेल आइजी सुमन गुप्ता की ओर से राज्य के सभी डीसी व एसपी को फिर पत्र भेजा गया है.
वासेपुर में सादे लिबास में पुलिस : बैंकमोड़ पुलिस, टाइगर जवानों के साथ-साथ वासेपुर में सादे लिबास में दिन रात भ्रमणशील है. मामा व भांजे दोनों गैंग से जुड़े प्रमुख लोगों की खोज की जा रही है. फहीम के बेटे इकबाल के अलावा भांजे गोपी, गॉडवीन, बंटी व उसके दोस्त ऋृतिक भूमिगत हो गये हैं. इकबाल, गोपी के खिलाफ सीसीए की मंजूरी मिल गयी है. दोनों के खिलाफ नोटिस जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement