धनबाद : कोल्हापुर (महाराष्ट्र) भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी मेयर संतोष बालाजी गंजी का बैग गुरुवार को स्टेशन रोड से चोरी हो गया. बालाजी पटना से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे थे. वह हजारीबाग जाने के लिए बस का पता करने स्टेशन रोड गये थे. इस क्रम में बातों में उलझा कर किसी ने उनका बैग उड़ा लिया. बैैग में आठ हजार रुपये, वोटर कार्ड, मोबाइल व कुछ कागजात थेे. बैग चोरी की शिकायत करने वह अहले सुबह धनबाद थाना पहुंचे. कुछ सिपाहियों ने उन्हें सलाह दी कि आप महाराष्ट्र में जाकर शिकायत करिये. शिकायत नहीं दर्ज किये जाने पर बालाजी नाराज हो गये.
उन्होने घटनाक्रम की जानकारी धनबाद एसएसपी को दी. धनबाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने धनबाद थाना के ओडी अफसर को शिकायत लेने का आदेश दिया. बदली परिस्थितियों में संतोष बालाजी को पुलिस ने मना लिया. बालाजी ने कहा कि उन्हें केस के झंझट में नहीं पड़ना है़ बस उनकी समस्या का समाधान हो जाये. इस पर ओडी अफसर ने उन्हें 1500 रुपये दिये. बालाजी से ओडी अफसर ने लिखित लिया कि उन्हे केस नही करना है. बालाजी हजारीबाग के लिए रवाना हो गये. उन्होंने ओडी अफसर को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र पहुंच कर उनका पैसा लौटा देंगे. बालाजी का पंखा की एजेंसी भी है. ऑर्डर लेने हजारीबाग जा रहे थे.