धनबाद: आधार नंबर के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन के 20 दिनों में आधार नंबर मिल जायेगा. अगर पोस्टल डिपार्टमेंट से आधार कार्ड नहीं आता है तो आधार के बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. यूआइडीएआइ.जीओवी.इन से अपना आधार नंबर डाउन लोड कर सकते हैं.विकल्प के रूप में दस रुपया शुल्क देकर प्रज्ञा केंद्र से भी डाउन लोड की सुविधा है. पहले 90 दिनों के बाद आधार नंबर जेनरेट होता था. आधार कार्ड के घर पहुंचते-पहुंचते साल भर लग जाते थे.
समाहरणालय में खुलेगा यूआइडी सहायता केंद्र : यूआइडी की जानकारी के लिए अब आपको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. समाहरणालय में जल्द सहायता केंद्र शुरू होगा. यहां आधार से संबंधित सभी तरह की समस्याओं का निदान होगा. जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यूआइडी सब रजिस्ट्रार सह उपायुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर यहां सहायता केंद्र शुरू किया जा रहा है.
आंख की पुतली व फिंगर प्रिंट है यूनिक पहचान : आंख की पुतली व फिंगर प्रिंट आधार कार्ड की यूनिक पहचान है. जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी अमित कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का आंख खराब हो गया है तो फिंगर प्रिंट की पहचान आधार कार्ड में डाली जा सकती है. दोनों में किसी एक पहचान से भी काम चल सकता है. विकलांग लोगों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से अलग से तिथि निर्धारित की जाती है. इसके लिए अलग से सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं.
19 लाख उपभोक्ताओं का बन गया आधार कार्ड : जिले में 19 लाख उपभोक्ताओं का आधार नंबर जेनरेट हो गया है. 7.82 लाख उपभोक्ताओं का आधार कार्ड मार्च तक पूरा हो जायेगा. इसके लिए तीन एजेंसियां काम कर रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विप्रो कंपनी का 40 केंद्र चल रहा है. मैट्रिक्स व प्रोटेक्स कंपनियों का शहरी क्षेत्र में केंद्र चल रहा है. प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड का सेंटर है. मार्च के बाद प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड बनाने की योजना है. 2011 सेंसेक्स के अनुसार जिले में 26 लाख 82 हजार 662 लोग है. 22 लाख 94 हजार 288 लोगों का आधार के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
कहां-कहां चल रहा आधार केंद्र : माडा धनबाद, बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर, आइडीबीआइ बैंक सरायढेला, झरिया बाटा मोड़, सभी प्रखंड मुख्यालय, धनबाद-बाघमारा सहित सात प्रज्ञा केंद्र आदि