13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से गिर कर मजदूर की मौत

जालान फैक्टरी. मुआवजा व नियोजन पर बनी सहमति कतरास का रहने वाला था मृतक इरफान भूली : हिंदुस्तान मैलिएबल्स एंड फोर्जिंग्स लिमिटेड (जालान फैक्टरी) में रविवार को कार्य के दौरान ऊंचाई से गिर जाने से ठेका मजदूर मो इरफान (37) की मौत हो गयी. इसके बाद राजनीतिक दलों के लोगों ने मृतक के परिजनों को […]

जालान फैक्टरी. मुआवजा व नियोजन पर बनी सहमति

कतरास का रहने वाला था मृतक इरफान
भूली : हिंदुस्तान मैलिएबल्स एंड फोर्जिंग्स लिमिटेड (जालान फैक्टरी) में रविवार को कार्य के दौरान ऊंचाई से गिर जाने से ठेका मजदूर मो इरफान (37) की मौत हो गयी. इसके बाद राजनीतिक दलों के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी के लिए प्रबंधन के समक्ष आंदोलन शुरू कर दिया. देर शाम को आंदोलनकारियों और प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को 4़.25 लाख नगद मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी.
बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे फैक्टरी की छत में लगी टूटी एसबेस्ट्स की शीट को बदलने के दौरान मो इरफान छत से नीचे गिर कर घायल हो गया. घटना की सूचना भूली ओपी को दी गयी और घायल मजदूर को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया. सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गयी. मजदूर के परिजन शव को लेकर फैक्टरी पहुंच गये और मुआवजा के लिए आंदोलन शुरू कर दिया. मृतक इरफान कतरास के छड़ीदारडीह गांव का निवासी था. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. वार्ता में एटक नेता नरेश सिंह, पूर्व पार्षद अशोक यादव, भूली थानेदार अमित कुमार गुप्ता, झामुमो नेता पवन महतो, पार्षद निसार आलम, पूर्व पार्षद हारुण कुरैशी, कैलाश गुप्ता, मो आजाद एवं प्रबंधन की ओर से जीएम जीके मोदी आैर आरके पांडे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें