19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में इंजीनियरों के साथ हो रहा अन्याय: क्षितिज मोहन

मान्यताप्राप्त संगठनों के झांसे में नहीं आयेंगे इंजीनियर धनबाद/गोमो : इस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव क्षितिज मोहन ने कहा कि रेलवे में इंजीनियरों के साथ तीसरा पे कमीशन के बाद से ही अन्याय हो रहा है़ रेलवे में इंजीनियरों के लिए अंगरेजी व्यवस्था कायम है़ इंजीनियर्स गांधीवादी तरीके से विरोध जता रहे है़ […]

मान्यताप्राप्त संगठनों के झांसे में नहीं आयेंगे इंजीनियर

धनबाद/गोमो : इस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव क्षितिज मोहन ने कहा कि रेलवे में इंजीनियरों के साथ तीसरा पे कमीशन के बाद से ही अन्याय हो रहा है़ रेलवे में इंजीनियरों के लिए अंगरेजी व्यवस्था कायम है़ इंजीनियर्स गांधीवादी तरीके से विरोध जता रहे है़ मांगें पूरी नहीं होने पर इंजीनियर्स चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. क्षितिज मोहन ने रविवार को धनबाद के हिल कॉलोनी और गोमो के विद्युत लोको शेड में इंजनीयिरों को संबोधित कर रहे थे.
धनबाद में क्षितिज मोहन ने कहा कि 27 मई को एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा धनबाद में इंजीनियरों को बरगलाने के लिए आ रहे है, लेकिन अब धनबाद मंडल व पूरे देश भर के रेलवे इंजीनियर उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. अब उनकी दुकानदारी बंद होने वाली है. अब तक दोनों मान्यताप्राप्त फेडरेशन लगातार इंजीनियरों को बरगला रहे थे. हाल ही में रेलवे बोर्ड ने आरटीआइ के तहत बताया कि दोनों फेडरेशन ने कभी भी इंजीनियरों का मुद्दा बोर्ड में नहीं उठाया. इस कारण हम लोग स्वयं अपनी डिमांड को लेकर आंदोलन कर रहे है. अब तक मान्यताप्राप्त दोनों संगठन राजनीति कर रहे थे. 29 मई को मुंबई में इंजीनियर एसोसिएशन का अधिवेशन है जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.
हमें भी मिले प्रमोशन : मोहन ने कहा : हमें भी प्रमोशन मिलना चाहिए. सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर बहाल होने के बाद कभी प्रमोशन नहीं मिलता है. हमारी मांग है कि इस पे कमीशन में जेइ को 5400 व एसएससी को 6600 ग्रेड पे होना चाहिए. इस दौरान संगठन महासचिव रामअवतार प्रसाद, पीके मंडल, आरके दत्ता, आरके सिंह, विकास सिंह, यूपी सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. जबकि गोमो की जोनल बैठक में लाल सिंह, शैलेंद्र कुमार, एसके दूबे, मनोज कुमार आदि इंजीनियरों ने अपने विचार रखा़ मौके पर एसके राणा, संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, स्वरूप घोष, बीसी साहा, एनएल मंडल, सुग्रीव कुमार, लाल सिंह, एसएस साहा, नागमणी आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें