बेरमो : धनबाद में एफएम रेडियाे स्टेशन के लिए दिये गये ट्रांसमीटर को स्थानांतरित करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने संसद में सरकार से की है. साथ ही धनबाद में उच्च शक्ति का ट्रांसमीटर स्थापित करने और रेडियो/दूरदर्शन की क्षमता का विस्तार करने की मांग उठायी. सांसद ने कहा कि किसानों, आमजनों तथा ग्रामीणों के लिए रेडियो/दूरदर्शन मनोरंजन और जानकारी का एक महत्वपूर्ण साधन है.
धनबाद जिला के कोलाकुसमा में करीब ढाई एकड़ भूमि राज्य सरकार ने शर्त के आधार पर ऑल इंडिया रेडियो को रेडियो स्टेशन के लिए मुफ्त में दी थी. इसकी लागत करीब 73 लाख रुपये है. यहां केवल 100 वाट का ट्रांसमीटर लगा है, जिसमें सिर्फ दूसरे स्टेशनों के कार्यक्रमों का प्रसारण होता है.
धनबाद में 10 केवीए क्षमता का ट्रांसमीटर लगना था. इसके लिए दो मिनी साउंडप्रुफ स्टूडियो का निर्माण हो चुका है और 65 केवीए का जेनेरेटर भी लगाया गया था, लेकिन वह अमृतसर स्थानांतरित हो गया. पुन: ज्ञात हुआ कि धनबाद का ट्रांसमीटर संभवत: पश्चिम बंगाल स्थानांतरित हो गया. यदि ऐसा है तो झारखंड की जनता के साथ अन्याय है.