धनबाद : पुटकी प्रेम नगर निवासी रीता देवी (26) की बंध्याकरण के बाद आंत कटने व इसके बाद पीएमसीएच में मौत से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गयी है. पिछले दिनों मुख्यालय नेे मामले की जांच के आदेश दिये थे. इस संबंध में सिविल सर्जन ने एक जांच कमेटी बनायी थी. कमेटी ने ऑपरेशन करने वाली जगह केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र से तमाम कागजात जब्त किये. इसके बाद पीएमसीएच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एक साथ करके भेजी है.
ज्ञात हो कि अनिल कोड़ा की पत्नी रीता का बंध्याकरण 17 फरवरी 2016 को केंदुआडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था. इसके बाद उसकी तबीयत खराब होती चली गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसने दम तोड़ दिया. बंध्याकरण के दौरान आंत क्षतिग्रस्त होने की बात कही गयी थी.